






बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य एवं नवरतन जोशी प्रदेश कोषाध्यक्ष ने शिक्षा निदेशक के मुख्यालय से बाहर होने के कारण जगबीर सिंह यादव संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) को ज्ञापन सौंपा। आचार्य ने बताया कि ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, शासन सचिव स्कूल शिक्षा, निदेशक माध्यमिक तथा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को शिक्षा विभाग के कार्यालयों को बचाओ, शैक्षणिक स्टाफ हटाओ, मंत्रालयिक स्टाफ लगाओ बाबत भेजा है।
उल्लेखनीय है कि संस्थापन अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को स्वतंत्र अनुभाग अधिकारी बनाये जाने है इस संबंध में आदेश भी पूर्व में शिक्षा निदेशक द्वारा जारी कर शिक्षा निदेशालय सहित सभी कार्यालयों को भेजा जा चुका है परन्तु पालना नहीं की जा रही है बार-बार पत्र देने के बावजूद शिक्षा प्रशासन ने हठधर्मिता अपना रखी है।
आचार्य ने बताया कि ज्ञापन में पुरजोर मांग कि गई है कि निदेशालय माध्यमिक, प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर, पंजीयक शिक्षा विभागीय परिक्षाएं, समस्त मण्डल जिला एवं ब्लाॅक कार्यालयों से शैक्षिक संवर्ग के प्रधानाचार्य एवं समकक्ष, व्याख्याता (स्कूल शिक्षा), कोच, पीटीआई, प्रबोधक, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक आदि समस्त शैक्षिक स्टाफ के पदों को कार्यालयों से समाप्त कर इनके स्थान पर मंत्रालयिक संवर्ग के संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अति. प्रशा. अधिकारी, सहायक प्रशा. अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायकों को कार्यभार दिया जावे साथ ही शैक्षिक स्टाफ के समस्त पदों की प्रतिनियुक्तियां कार्यालयों से तत्काल समाप्त कर मूल पदों पर पदस्थापित किया जाए।
आचार्य ने यह भी बताया कि ज्ञापन में स्पष्ट कर दिया गया है कि कार्यालय कार्य पद्धति एवं शिक्षा के अधिकार नियम की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए उक्त मांगें तत्काल स्वीकार कर संघ को 15 दिवस में अवगत कराया जाये अन्यथा संघ सांगठनिक कदम उठाने पर बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं शिक्षा प्रशासन की होगी।



