Thursday, May 29, 2025
Hometrendingबीकानेर के कई ज्‍वैलर्स हुए धोखाधड़ी के शिकार, आभूषण बनाने का कहकर...

बीकानेर के कई ज्‍वैलर्स हुए धोखाधड़ी के शिकार, आभूषण बनाने का कहकर हड़पा लाखों का सोना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक नामी ज्‍वैलर्स सहित अन्‍य जनों के साथ धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक परिवादी की रिपोर्ट पर एक महिला सहित पांच जनों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, जस्‍सूसर गेट के बाहर श्रीनाथ ज्‍वैलर्स के हुकमचंद सोनी पुत्र मूलचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने षडयंत्रपूर्वक मेरा व अन्‍य व्‍यापारियों का सोना आभूषण बनाने का कहकर ले लिया। इसके बाद उन्‍होंने उक्‍त सोना अपने निजी कार्य में काम में लेकर हड़प लिया। आरोपियों ने न तो सोना दिया और नही आभूषण बनाकर दिए।

पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर विक्रम झुनझुनवाला उर्फ विक्‍की, अक्षत पुत्र विक्रम झुनझुनवाला, रूपा पत्‍नी विक्रम झुनझुनवाला, श्रीकांत सिकरिया पुत्र सज्‍जन, हेमंत सिकरिया पुत्र सज्‍जन निवासी साल्‍ट लेक कोलकाता वेस्‍ट बंगाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक राकेश गोदारा को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular