






जयपुर Abhayindia.com मानसून अब राजस्थान से ज्यादा दूर नहीं है। हालांकि, मानसून के प्रवेश की ऑनसेट तिथि 20 जून निर्धारित की गई थी लेकिन, दक्षिण-पश्चिमी मानसून जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि यह जून के पहले सप्ताह में प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। बहरहाल, मानसून महाराष्ट्र में मुंबई को क्रॉस कर चुका है। संभावना है कि मई के अंत तक यह मध्य भारत में पहुंच जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी तथा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों व पश्चिमी राजस्थान के 2 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, बीकानेर और जैसलमेर शामिल हैं।
विभाग के अनुसार, आंधी और बारिश का दौर अगले पांच दिन भी जारी रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। हालांकि, पश्चिमी जिलों में लू का दौर जारी रहने के आसार है।
प्रमुख शहरों का तापमान
अजमेर में 40.3
अलवर में 34.6
जयपुर में 39
कोटा में 43.2
बाड़मेर में 45.2
जैसलमेर में 42.3
जोधपुर में 43.4
चूरू में 38.5
बीकानेर में 40
श्रीगंगानगर में 40.2 डिग्री सेल्सियस



