






बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में डागा चौक स्थित ELIXIR INTERNATIONAL SCHOOL लगातार अपनी सफलता का परचम फहरा रही है। गत दिनों जहां 12वीं साइंस, आर्ट्स में शहरी क्षेत्र में ELIXIR ने अपना लोहा मनवाया। वहीं, अब 8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा है।
विद्यालय व्यवस्थापक शिवकुमार बिस्सा सर ने बताया कि Elixir परिवार को अब आदत सी हो गई है कि हर वर्ष एक नया कीर्तिमान स्थापित करें। विद्यालय के डायरेक्टर शैलेष तिवारी ने बताया कि नव्या शांखला ने 90% प्राप्त कर साइंस वर्ग में 12वी में जहां बीकानेर टॉप किया, वहीं, अब 8वीं में भी Elixir ने अपना परचम फहराया है। शाला संस्थापक ओम प्रकाश पारीक ने बताया कि शाला के हर दूसरे बच्चे ने A ग्रेड प्राप्त किया है।
शाला प्रधानाध्यापिका विजयलक्ष्मी आचार्य ने शाला के बच्चों और शाला के स्टाफ के सभी सदस्यों को इन शानदार परीक्षा परिणाम पर बधाई दी और अगले साल और बेहतर परिणाम की रणनीति तैयार की।
इस अवसर पर शाला के किशन पुरोहित, अबीद खाँ, ज्योति व्यास, उमा पारीक, राखी पुरोहित, विनीता सारस्वत, दिव्या व्यास, कशिश सोनी के साथ अन्य लोग भी शामिल थे।



