






बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की उपशाखा बीकानेर देहात की नवकार्यकारिणी में गणेश चौधरी अध्यक्ष, सोहनलाल कुकणा मंत्री एवं किशोर सिंह राठौड़ कोषाध्यक्ष एवं राजेश झुरिया संयुक्त मंत्री निर्वाचित हुए है। राजकीय नेत्रहीन छात्रा वासित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर में सभाध्यक्ष भागीरथ सहू की अध्यक्षता में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की उपशाखा बीकानेर देहात का वार्षिक अधिवेशन एंव नवकार्यकारिणी का गठन पर्यवेक्षक आदूराम मेघवाल (पूर्व जिला अध्यक्ष) एवं चुनाव अधिकारी वरिष्ठ साथी हेमेन्द्र बाना की देखरेख में लोकतांत्रिक और पूर्णतया पारदर्शी तरीके से समस्त उपस्थित साथियों की सर्वसम्मति से किया गया। कार्यक्रम की विधिवत रूप से शुरुआत करते हुए सदन में उपस्थित समस्त साथियों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मृत निर्दोष देशवासियों के सम्मान में श्रद्धानवत दो मिनट का मौन रखा गया।
पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल एवं पूर्व जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा ने संगठन की रीति नीति और कार्यशैली के सम्बंध में सदन के सामने अपने विचार व्यक्त करते हुए समस्त क्रांतिकारी साथियों से संगठन की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने और शैक्षिक हितार्थ कार्यो को पूर्ण निष्ठा पूर्वक अनवरत जारी रखने की अपील की। जिला मंत्री महेन्द्र पाल भंवरिया ने सदन को सम्बोधित करते हुए शिक्षकों को गरिमापूर्ण एवं पूर्ण आत्मसम्मान के साथ कर्तव्यों का पालन करने के विषय पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष हमेंद्र बाना ने आगामी सांगठनिक गतिविधियों एवं आन्दोलन से सदन को अवगत कराया। उपशाखा मंत्री सोहनलाल कुकणा ने सदन के समक्ष सत्र 2024-25 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उपशाखा अध्यक्ष गणेश चौधरी ने वित्त वर्ष का आय -व्यय ब्यौरा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में नवकार्यकारिणी का गठन सदन की सर्वसम्मति से इस प्रकार रहा- लक्ष्मण गोदारा (सरंक्षक), भागीरथ सहू (सभाध्यक्ष), राजकुमार सिंह जायस (उपसभाध्यक्ष), गणेश चौधरी (अध्यक्ष), सोहनलाल कुकणा (मंत्री), किशोर सिंह राठौड़ (कोषाध्यक्ष), मांगीलाल सुथार (प्रवक्ता), राजेश झुरिया (संयुक्त मंत्री), जगदीश कड़वासरा, गणेश चौधरी, बनवारीलाल, मनीष चौधरी (संगठन मंत्री), कौशल्या, अनिता, मनीता (महिला मंत्री), पोकर राम भाम्भू (प्राशि प्रतिनिधि), बाबूलाल कुम्हार, जगदीश कस्वां (उच्च प्राशि प्रतिनिधि), राकेश गोदारा, माणक, गोरखनाथ गोदारा (माशि प्रतिनिधि), राजेश सेवग (शाशि प्रतिनिधि), गजेन्द्र सिंह बड़गूजर, (महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय प्रतिनिधि), किशनलाल सियाग, ओमप्रकाश, चुनाराम जाट (प्रबोधक प्रतिनिधि)। कार्यक्रम के अन्त में पर्यवेक्षक आदूराम मेघवाल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सांगठनिक शपथ दिलवा कर नवीन उर्जा और जोश से शिक्षक शिक्षार्थी हित में कार्य करने का आह्वान किया।



