








बीकानेर Abhayindia.com मोहाली में दिनांक 11 से 17 अप्रैल तक आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग ओपन चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर आरएसवी की कक्षा दसवीं के विद्यार्थी हनी प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के खेल प्रभारी विनय कुमार बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया आरएसवी स्पोर्ट्स अकादमी से निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यार्थी ने यह सफलता प्राप्त की है।
कोच राहुल खत्री ने बताया की शानदार प्रदर्शन के आधार पर आरएसवी बीकानेर के एकमात्र विद्यार्थी का चयन रोलर स्केटिंग की भारतीय टीम में किया गया है। रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में एशियाई रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में यह टीम दक्षिण कोरिया में भाग लेगी। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने इस सफलता पर विद्यार्थी एवं अभिभावक को बधाई प्रदान की तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।





