




बीकानेर Abhayindia.com इन्दिरा गांधी नहर परियोजना संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक भंवर पुरोहित के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों सहित मुख्य अभियंता इगानप बीकानेर रवि सोलंकी का घेराव किया गया। इनके समक्ष वित्त विभाग के पत्र दिनांक 19.02.2025 के द्वारा मन्त्रालयिक कर्मचारियों के रिक्त पदों की सूचना एकीकृत ई.आर.सी.पी. के अन्तर्गत द्वितीय चरण के कार्य के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी कार्यालय खोलने के लिए सूचना चाही गई थी, उसका पुरजोर विरोध किया गया।
शिष्टमण्डल को मुख्य अभियंता रवि सोलंकी ने अवगत करवाया कि यह पत्र इगानप विभाग के लिए नहीं है। आज ही सरकार को पत्र लिखा जायेगा की यह पद जल संसाधन विभाग जयपुर से संबंधित है। इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के लिये नहीं है।
इस दौरान विभाग की महिला प्रदेश अध्यक्ष सविता जोशी, उपाध्यक्ष कानसिंह, ईश्वर सिंह, रविन्द्र पाल, आर. पी. चौधरी, कार्तिक गोस्वामी, लक्ष्मण चौधरी, धीरज पुरोहित, भंवर सिंह, संदीप पाल, अशोक घर्ट, राजेन्द्र चौहान, श्रवण गहलोत, भवानी सिंह, तरूण सिंह, अमजद खान तंवर सहित अन्य समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।





