Thursday, March 13, 2025
Hometrendingबीकानेर में होली से पहले आदतन अपराधियों की आई शामत, 9 और...

बीकानेर में होली से पहले आदतन अपराधियों की आई शामत, 9 और गिरफ्तार, 31 जगहों पर दी गई दबिश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में होली से पहले आदतन अपराधियों की शामत आ गई है। पुलिस ऐसे अपराधियों की पीछे पड गई है।

पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओमप्रकाश की ओर से चलाये गये एक दिवसीय विशेष अभियान “एरिया डॉमिनेशन’ के तहत पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के सुपरविजन में थानाधिकारी कोटगेट विश्वजीत सिंह द्वारा थाना स्तर पर 04 टीमें गठित कर कुल 23 पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा 31 से अधिक जगहों पर दबिशें दी गई। इन्हीं दबिशों के दौरान आबकारी व आरपीजीओ एक्ट के तहत व पूर्व के चोरी/नकबजनी में चालानशुदा, आदतन अपराधी व गिरफ्तारी/स्थाई वारंटों में वांछित नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. जाकिर पुत्र महबूब खां उम्र 35 साल निवासी गुजरों की मस्जिद के पास बान्दरा बास बीकानेर

2. अब्दुल रसीद पुत्र अब्दुल मजीद उम्र 28 साल निवासी गोपेश्वर बस्ती बीकानेर

3. मोहम्मद रफीक पठान निवासी मनुखा उर्फ मनू पठान निवासी केजी कॉम्पलेक्स के पास, रानी बाजार बीकानेर

4. पुनित उर्फ मोडा पुत्र विकास वाल्मिकी उम्र 20 साल निवासी बान्द्राबास स्‍कूल वाली गली पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर

5. शाहबाज पंवार उर्फ पोलो पुत्र मोहम्मद सदीक जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी छिंपों का मोहल्ला बागीनाडा हनुमान मन्दिर के पास रानी बाजार पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर

6. जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र उगमनाथ उम्र 38 साल निवासी मोहन क्वार्टर म नं 06 रानी बाजार पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर

7. अंकुर उर्फ अंकि उर्फ अंकित पुत्र अर्जुनराम जाति वाल्मिकी उम्र 28 साल निवासी रामदेव मन्दिर के पास गोगागेट बान्द्रा बास पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर

8. सलमान पुत्र भाणु खां उम्र 28 साल निवासी पीपटल गट्टा के पास, भगवानपुरा बस्ती पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर

9. असगर पुत्र अब्दुल उम्र 29 साल निवासी वार्ड नं 43 शेखों का मौहल्ला, पीएस सदर बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular