







बीकानेर Abhayindia.com सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब इकाई द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता विषय पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रितेश व्यास ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्यामा पुरोहित ने बताया कि समाज में महिला की स्थिति के लिए वह स्वयं भी जिम्मेदार है उसे अपने अधिकारों के प्रति सजग एवं जागरूक होना पड़ेगा। साथ ही अन्य महिलाओं को भी जागरुक करते हुए आगे बढ़ाने में सहयोग करना होगा, तभी समाज में महिलाओं की स्थिति और बेहतर होगी तथा वह समाज और राष्ट्र की उन्नति में अपना अधिक सकारात्मक योगदान दे पाएंगी।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं को स्मरण करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर व्यक्तित्व विकास की बात करते हुए सुषमा व्यास, डॉ. किरण जोशी एवं विशनाराम ने भी विचार रखे।





