








बीकानेर Abhayindia.com देश में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता, सामाजिक उत्थान, जनितार्थ, जनकल्याण क्रियाक्लाप करने के लिए सेवा संस्थान बीकानेर द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गई है।
कार्यकारिणी में दस सरपरस्त बनाए गए हैं, जिसमें हाजी खुर्शीद अहमद, हाजी सलीम सोढा, हाजी मोहम्मद यूनुस खान छींपा, हाजी बाबू भाई चूडीगर, हाजी धन्नु खान अब्बासी, हाजी इब्राहिम छींपा, हाजी मोहम्मद, अयूब, रहमत अली, मोहम्मद असलम रंगरेज, इरशाद अली गौरी, उपाध्यक्ष अता हुसैन कादरी, मंसूर अली, यकीनुदीन डगा, विधि सलाहकार एडवोकेट अशरफ उस्ता, कोषाध्यक्ष हाजी मोहम्मद असलम, सह कोषाध्यक्ष अली रजा, सचिव जाकिर हुसैन नागौरी, सहसचिव जमील हसन, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी मोहम्मद हुसैन चड़वा, अकरम अली, सदस्य अनवर अली, नजरूल इस्लाम, अलीमुदीन जामी, इमरान खान, असगलर अली, मकबूल हुसैन, इनायत अली कुरैशी, अमजद खान को बनाया गया।
संस्था अध्यक्ष साजिद सुलेमानी ने बताया कि संस्था आगामी दिनों मे अल्पसंख्यक समाज को लेकर शिक्षा ओर समग्रता के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी।





