बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 132 केवी बीकानेर-पूगल रोड लाइन के रख रखाव के लिए मंगलवार 04 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक विभिन्न स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव नगर, बीकानेर फिरनीस सेंटर, जोधपुर-गंगानगर बायपास, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव एन्क्लेव, इरफान कॉलोनी, पेमासर रोड एजी, जय श्री मिनरल्स एंड सप्लायर्स, केजी माइंस, फिटनेस सेंटर के पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल की बिजली कटौती
बीकेईएसएल की ओर से रख रखाव के लिए 03 फरवरी सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण भोजन, विराट नगर, आर्मी गेट के पास, डिफेंस कॉलोनी, हेत नगर, मिडटाउन स्कूल के पास, वैशाली नगर, गांधी चौक, ग्रीन फील्ड स्कूल के पास, पंचारिया कॉलोनी, करणी विहार कॉलोनी, भावर कॉलोनी 1 और 2 श्रीनाथ एन्क्लेव, हार्मनी कॉलोनी, नेचुरल ग्रीन के पास, शाना स्कूल, दो भाई डेवलपर कॉलोनी, बिकानो रिजॉर्ट, पोल फैक्ट्री, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम ‘बी’ ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्क्लेव । खाटू श्याम मंदिर और आसपास का क्षेत्र, आरके पब्लिक स्कूल, आरबीके होटल, वैष्णो धाम मंदिर, वैष्णो धाम, मांडा और मिरुदल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जेपी रोड, मरुधर, आर. के. पुरम, पीपा फैक्ट्री के पास, शताब्दी कॉलोनी, बन्नाथ होटल के पास, सरिता बिहार कॉलोनी, वैष्णो बिहार बी-ब्लॉक, जयपुर चौराहा, राधा स्वामी सत्संग और आसपास का क्षेत्र हेरिटेज रिजॉर्ट, थार एक्सोटिका रिजॉर्ट जैन ढाबा के पास, जयपुर रोड, साई विहार कॉलोनी, जीवन रक्षा कंप्लीट कैंसर हॉस्पिटल, नाहटा फार्म, वृंदाबन गेट के पास, होटल वेस्टा, मंडा मोटर्स के पास, एफ.सी.आई. गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, एफ.सी.आई. गोदाम, भुट्टा कुआं, इंदिरा कॉलोनी, फातिपुरा, उर्मूल सर्कल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैयो की मस्जिद, मस्जिद, माता का भुट्टो का चौक, लाल क्वार्टर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, पीछे, एम.एस. छात्रावास, कसाईयो का मोहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा, सांखुडेरा, रिर्जव पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम.एस कॉलेज, पाजब गिरोह का मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस रोड लाइन, गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानो का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फैक्ट्री, चौखुंटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नुरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी कर्बला, हुसैनी मस्जिद, बडी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेढी, कुचीलपुरा, फड़ बजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट आफिस, कमला कॉलोनी, बागवानो का मौहल्ला, गरासियो का मौहल्ला, रोशनीधर चौराहा, नाथु की ताल, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड, लाईट हाउस आफिस, पांवासर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चौक, अगुणा चौक, सिनकृतिक स्कूल, नगर निगम स्टोर के पीछे आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
सांय 04:00 बजे से 05:30 बजे तक
सरकारी अस्पताल, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5. रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ स्टेशन, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 3 और 4. कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओड्डो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1. 2. 6. 7 व 8 आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।