बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान में शिक्षक दिवस पर इस साल होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के 33 शिक्षकों को श्रीगुरूजी सम्मान पुरस्कार-2018 से सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले से एक सर्वोत्कृष्ट अध्यापक को गुरूजी सम्मान पुरस्कार दिया जाएगा। बीकानेर जिले से यह सम्मान अध्यापक हुकम चंद चौधरी को दिया जाएगा। सम्मान स्वरूप शिक्षकों को पुरस्कार के रूप में ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
विदित रहे कि कि अध्यापक हुकम चंद चौधरी को पूर्व में भी आईसीटी क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिल चुके हैं। हाल ही में बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा स्वाधीनता दिवस समारोह 2018 में भी इनक सम्मान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देश के लगभग हर राज्य में शिक्षकों के सम्मान के लिए विशेष आयोजन किए जाते हैं।
डिजिटल एजूकेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर शिक्षक चौधरी सम्मानित
प्रदेश के 31 शिक्षकों का होगा सम्मान, इसमें बीकानेर के गोपाल शामिल