बीकानेर Abhayindia.com गोकुल सर्किल स्थित शिवशक्ति साधना पीठ के संस्थापक भैरव उपासक पं. मनमोहन किराड़ू के सुपुत्र प्रदीप किराड़ू 31 दिसंबर 2024 को कलर्स टीवी पर प्रासारित होने वाले रिऐलिटी शो बिग बॉस 18 में सभी कटेस्टेन्ट को भविष्य बताकर सफल प्रदर्शन करने के बाद 20 जनवरी को बीकानेर आ रहे है।
संस्था से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि इस अवसर पर शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों तथा विभिन्न संस्थाओ द्वारा गोकुल सर्किल पर दोपहर 12.30 बजे उनका स्वागत सम्मान समारोह होगा।