Wednesday, January 15, 2025
HometrendingBikaner Crime : घर बुलाकर मारपीट की, चेक और स्‍टाम्‍प पर जबरन...

Bikaner Crime : घर बुलाकर मारपीट की, चेक और स्‍टाम्‍प पर जबरन कराए हस्‍ताक्षर, गाड़ी भी छीनने का आरोप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक व्‍यक्ति को घर पर बुलाकर उसके साथ मारपीट करने, खाली चेक और स्‍टाम्‍प पर जबरन हस्‍ताक्षर करने तथा गाड़ी छीनने के आरोप में पुलिस ने दो नामजद सहित अन्‍य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, परिवादी भीनासर निवासी पवन कुमार सेठिया पुत्र विमल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी आवेश खान ने मेरे ब्‍लैंक चेक व स्‍टाम्‍प लौटाने के लिए मुझे अपने घर बुलाया। इस दौरान आवेश के मामा फीरोज खान व दो-तीन अन्‍य ने मेरे साथ मारपीट की तथा ब्‍लैंक चेक व स्‍टाम्‍प पर मेरे जबरन हस्‍ताक्षर करा लिए। आरोपियों ने मेरी थार गाड़ी भी छीन ली। मामले की जांच उपनिरीक्षक गौरव बोहरा को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular