जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी अब अपना रंग दिखाने लगी है। माउंट आबू में कार की छतों पर बर्फ जमने लगी है। वहीं, शेखावटी में भी सर्दी का असर बढ गया है। प्रदेश में ठंडी हवाओं का दौर जारी रहने से गलन का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में सर्दी का असर और बढेगा।
विभाग के अनुसार, बुधवार को 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 12 व 13 दिसम्बर को 15-15 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए आगामी दो-तीन दिनों में दिन और रात का तापमान भी तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
प्रमुख शहरों का तापमान
माउंट आबू 1.4 डिग्री सेल्सियस
पिलानी 5.6
सीकर 4.5
श्रीगंगानगर 5.8
हनुमानगढ़ 4.5
बारां 6.8
चूरू 4.5
करौली 6.5
जालौर 7.6