Saturday, December 28, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में बदल रहा मौसम, जैसलमेर गर्म, माउंट आबू सबसे ठंडा, जानें-...

राजस्‍थान में बदल रहा मौसम, जैसलमेर गर्म, माउंट आबू सबसे ठंडा, जानें- आगे क्‍या रहेगा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है। कहीं तेज ठंड का अहसास हो रहा है तो कहीं अब भी सूरज की तपिश बरकरार है। बीते चौबीस घंटे में सबसे गर्म जैसलमेर रहा जहां अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, माउंट आबू सबसे ठंडा रहा। यहां पारा सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में उत्‍तरी हवा का प्रभाव बढऩे से सर्दी का असर तेज हुआ है। इस बीच, कई क्षेत्रों में धुंध बढऩे से एयर क्वालिटी इंडेक्‍स भी खराब स्थिति में पहुंच गया। जयपुर, भिवाड़ी, सीकर, श्रीगंगानगर रेड जोन में आ गए हैं। यहां का ए यूआई लेवल 300 के पार दर्ज हुआ। इधर, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए खैरथल-तिजारा जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। यहां 23 नवंबर तक पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे। 19 नवंबर को इसका आदेश खैरथल के कलेक्‍टर किशोर कुमार ने जारी किया है।

आपको बता दें कि सबसे ज्यादा ए यूआई लेवल भिवाड़ी में 342 दर्ज हुआ। जयपुर में 325, गंगानगर में 305 और सीकर में ए यूआई लेवल 310 पर दर्ज हुआ। जबकि चूरू, झुंझुनूं के एरिया में भी ए यूआई लेवल खराब स्थिति में रहा। चूरू में 228 और झुंझुनूं में 226 ए यूआई लेवल दर्ज हुआ, जो इन जिलों को ऑरेंज जोन में लेकर आ गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular