बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर आने का कार्यक्रम टल गया है। गहलोत के 21 व 22 अगस्त को बीकानेर आने का कार्यक्रम तय था। गहलोत 21 अगस्त को जहां बज्जू में होने वाले सम्मेलन में तथा 22 को बीकानेर में हीरेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में आने वाले थे।
कांग्रेस के युवा नेता ऋषि कुमार व्यास ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के कार्यक्रम टलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सात दिवसीय शोक घोषित है। इसके मद्देनजर ही गहलोत यहां होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए नहीं आ रहे हैं। हालांकि आयोजन से जुड़े लोगों की ओर से इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है।
राजस्थान : वोटरलिस्ट में भारी फर्जीवाड़ा, कांग्रेस ने तत्काल जांच की उठाई मांग
राहुल के रोड शो से कांग्रेसजनों में भरा उत्साह, बीकानेर से शामिल हुए ये नेता
गौरव यात्रा में लग रहा सरकारी धन, हाईकोर्ट ने सरकार-भाजपा को थमाए नोटिस