Thursday, November 14, 2024
Hometrendingडीपीसी एवं काउंसलिंग को लेकर शिक्षा निदेशालय पर डटे कार्मिक, धरना छठे...

डीपीसी एवं काउंसलिंग को लेकर शिक्षा निदेशालय पर डटे कार्मिक, धरना छठे दिन भी जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ द्वारा शिक्षा निदेशालय के सामने मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी एवं काउंसलिंग की मांग को लेकर प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य एवं प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा।

प्रदेश अध्‍यक्ष आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक, शासन सचिव स्कूल शिक्षा, निदेशक माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा, उपनिदेशक प्रशासन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, तथा समस्त संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा को आज पुन: पत्र लिखे गए हैं। इनमें संशोधित पदों तथा नवसृजित जिलों के कार्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के नवसृजित पदों को शामिल करते हुए रिव्यु एवं नियमित डीपीसी कर अविलम्ब पदस्थापन ऑनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से शत प्रतिशत पदों को प्रदर्शित कर, कार्यवाही की जानी सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

अवकाश होने के बावजूद आज धरने पर मदन मोहन व्यास प्रदेश संस्थापक, कमलनारायण आचार्य प्रदेशाध्यक्ष, राजेश व्यास प्रदेश संरक्षक, गिरजाशंकर आचार्य कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष, ब्रहमदेव रंगा, महेश कुमार रंगा जिशिअ प्राशि बीकानेर, राजाराम यादव सम्भागाध्यक्ष जयपुर, कर्मचारी नेता मनोज मीणा जयपुर, अविकान्त पुरोहित जिलाध्यक्ष बीकानेर, जितेन्द्र गहलोत प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र महासंघ, प्रवीण गहलोत संभागाध्यक्ष बीकानेर, रविन्द्र कुमार व्यास जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक बीकानेर आदि बैठे।

धरने के समर्थन में गोकुल प्रसाद सांखला, गोविन्द सिंह, नारायण चूरा, कमल नयन सिंह, गोरी शंकर स्वामी, विष्णुदत पुरोहित, रघुनाथ भादाणी, बजरंग लाल राउमावि नापासर, शशिकान्त त्रिपाठी सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर, अरूण कुमार वर्मा आदि शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular