Thursday, October 31, 2024
Hometrendingदीपावली पर जुए का जोर, होटल पर पुलिस का धावा, जानें- कहां-कहां...

दीपावली पर जुए का जोर, होटल पर पुलिस का धावा, जानें- कहां-कहां हुई कार्रवाई…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दीपावली पर रस्‍म के नाम पर जुए का जोर चल रहा है। आमतौर पर सार्वजनिक स्‍थानों पर जुआ खेलने का प्रचलन है लेकिन अब होटल व रेस्‍तरां भी गुलजार है। कोटगेट थाना पुलिस ने कोहिनूर प्लाजा होटल में कार्रवाई करते हुए ताश के पतों पर जुआ खेल नौ जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से 63 हजार रुपए व ताश बरामद की।

पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई में बद्री नारायण माली निवासी शीतला माता मंदिर के पास भीनासर, दीनदयाल कुम्हार निवासी रोड नम्बर 01 रानी बाजार रिको भगवानपुरा बस्ती, धर्माबन गौस्वामी निवासी सिने मैजिक के पीछे विश्नोई हॉस्पीटल वाली गली रोड नम्बर, जितेन्द्र माली निवासी रामदेवजी मंदिर के पास सुजानदेसर पुलिस थाना गंगाशहर, गुमान सिंह राजपूत निवासी रानी बाजार रिको रोड नम्बर 03, प्रवीण माली निवासी मालियों का मोहल्ला भीनासर, पंकज गोस्वामी निवासी माईको कम्पनी के पास गंगाशहर रोड, रवि माली निवासी बाबा रामदेव मंदिर के पीछे सुजानदेसर, किशन भाटी निवासी चांदमल जी बाग के पास गंगाशहर को गिरफ्तार किया गया है।

इसी तरह गंगाशहर थाना पुलिस ने अमन, अयूब, इमरान, शेर मोहम्मद, अरशद, इफ्तकार रंगरेज, रिजवान, महबूब अली के खिलाफ आरपीजीओ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 52 पते ताश व 8040 रुपये नगद को जप्‍त किए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular