बीकानेर Abhayindia.com दीपावली पूर्व लाइन/फीडर आदि के रख-रखाव, पेड़ों की कटाई-छंटाई के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शनिवार 26 अक्टूबर को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उदासर कृषि क्षेत्र, उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम वी ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्कलेव, वैष्णो धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जयपुर रोड, मरुधर, फीडर न 4. आर.के. पुरम, आर.सी.पी कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृ षि मंडी, रोडवेज, सागर होटल, उर्मुल डेयरी, वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, कर्णी सिंह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर-सी, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एव बी. लालगढ पैलेस, करणी नगर सेक्टर डी एंव ई. आर.ए.सी. कॉलोनी, करणी सिंह स्टेडियम, पशु चिकित्सा, गांधी नगर (सरकारी कॉलोनी), भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटेनेरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, ए.सी.बी., एस.बी.आई. बैंक, फ्लेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, राठौर ट्रेवल्स, नरेंद्र भवन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एन्कलेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, लालगढ़ नलकूप, विधायक सुरमिला, आदि का क्षेत्र।
दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक
सरकारी अस्पताल, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 9 से 17. उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा वाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन, एम. पी. कॉलोनी सेक्टर 3 और 4, कवीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओड्डो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1, 2, 6, 7 व 8. करणी औद्योगिक क्षेत्र, कानासर गांव, बीकाजी उद्योग, करणी औद्योगिक क्षेत्र, रंगोली फैक्ट्री (निजी), आर.सी.डी.एफ फैक्ट्री (सरकारी), काजरी (सरकारी), ड्डी फैक्ट्री. शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ, गली नंबर 1 से 16. रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्महाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाडी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड आदि का क्षेत्र। लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़ आदि का क्षेत्र।
प्रातः 06:30 बजे से 08:30 बजे तक भुजिया गली DTR 1&2
प्रातः 08:30 बजे से 11:00 बजे तक रतन सागर कुआ DTK 1 & 2
प्रातः 07:00 बजे से 09:00 बजे तक कल्ला पेट्रोल पंप, आश्रम रोड, ड्यूनेक मोटर्स, होण्डा शोरूम, जैसेलमेर रोड आदि का क्षेत्र।
प्रातः 08:30 बजे से 09:30 बजे तक कृष्णा विहार, असंल कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, अर्जुन पाइप फैक्ट्री, बंगला नगर, FCI गोदाम के पीछे, जालू की खेड़ी, महाराजा गंगा सिंह वि.वि. आदि का क्षेत्र।
प्रातः 11.00 बजे से 01.00 बजे तक चौधरी कॉलोनी, बाफना स्कूल, तुलसी समाधी स्थल, हंसा गेस्ट हाउस, वसुंधरा नगर, महादेव चौक, 5 न. रोड, जैन कॉलेज, विश्वकर्मा कॉलोनी आदि का क्षेत्र।
प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक
चाण्डक भवन, रमन कॉलोनी, रमन भवन के पास, उस्ताबारी के अन्दर व बाहर, अजीत फाउडेशन के पास, सुथारो की गुवाड़, उस्ता का मौहल्ला, चांद की दुकान, आचार्यो का चौक, वैदो का चौक, बड़ा बजार, बेनीसर बारी के पास, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट के बाहर, आत्मेश्वर महादेव मन्दिर, चेतोलाई श्मशान भूमि, हारलोई हनुमान मन्दिर, नाथुसर कुआं, हरिजन बस्ती, बेनीसर बाड़ी, जुगल भवन, भट्टड़ो का चौक आदि का क्षेत्र।
प्रातः 07:00 बजे से 09:30 बजे तक
पवनपुरी दक्षिण, पवनपुरी, पवनपुरी शापिंग सेन्टर, करनी नगर, बीकानेर नर्सिंग होम के पीछे, पवनपुरी सैक्टर 1 से 4, गांधी कॉलोनी आदि का क्षेत्र।