बीकानेर Abhayindia.com केन्द्रीय कानून व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सीमावर्ती क्षेत्रों राजस्थान व पंजाब के सीमा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगभग 2280 किमी. सड़कों के निर्माण के लिए 4406 करोड़ की राशि स्वीकृत कराने पर प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया।
आपको बता दें कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र बीकानेर के सीमांत क्षेत्र में लगभग 218 किमी. व विभिन्न गावों एवं स्थानों को सीमा क्षेत्र से जोड़ने के लिए लगभग 25.36 किमी. सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिस पर आने वाला खर्च लगभग 2719.19 करोड़ रू. होगा। इस निर्णय से सड़क और दूरसंचार संपर्कता में तेजी आऐगी जिससे मोबाईल टावर जैसे बीएसएनएल, एयरटल, जीओ इत्यादि की सुगम सुविधाए प्राप्त होगी, विभिन्न गावों को सीमावर्ती मार्गों एवं क्षेत्र के राजमार्गों से जोड़ने के लिए विभिन्न सड़कों का निर्माण, पेयजल वितरण योजना के तहत गावों के प्रत्येक घरों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना प्राथमिकता होगी, स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बेहतरीन चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित कराई जाएगी और शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को पढ़ाई करने संबंधित जरूरी संसाधन एवं अच्छा वातावरण एवं बेहतरीन शिक्षा के लिए मुलभूत सुविधाए उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे क्षेत्र के निवासियों के जीवन पर काफी सकारात्मक प्रभाव पडेगा। इससे ग्रामीण आजीविका में वृद्धि होने के साथ-साथ, सुगम परिवहन और इन क्षेत्रों का अन्य राजमार्ग नेटवर्क से संपर्क भी सुनिश्चित होगा।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बताया कि यह परियोजना सीमांत क्षेत्र बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में देश के अन्य क्षेत्रों के समान सुविधाओं को विकास करने पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की भावना का परिणाम है व सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों को कभी अंतिम गांव भी कहा जाता था परन्तु प्रधानमंत्री की सोच ने अंतिम गांव को प्रथम गांव में परिवर्तित कर दिया है। कुछ महीने पहले, हमने सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘वाइब्रेट विलेज प्रोग्राम‘ को भी मंजूरी मिली थी।
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल द्वारा काफी लंबे समय से बीकानेर के सीमांत क्षेत्र के समग्र विकास के लिए संबंधित विभागों से मांग की जा रही थी इसी के परिणामस्वरूप आज सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास संभव हो रहा है तथा सीमांत क्षेत्र में सड़कों के निर्माण से लोकसभा संसदीय क्षेत्र बीकानेर के विभिन्न 10 बीडी, 14 बीडी, 19 बीडी, 2 केडब्ल्यूएम, 20 बीडी, 28 बीडी, 2 एएम, 31 केवाईडी, 39 केजेडी, 40 केवाईडी, आनंदगढ़, अन्नेवाला, सांचू, 1 बीएसएम आदि गांव जुडेंगे व क्षेत्रवासियों को आधुनिक मूलभूत सुविधाए उपलब्ध होगी।