बीकानेर Abhayindia.com वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सख्या दो बीकानेर का शुक्रवार को मध्याह्न बाद माधवी मोदी ने कार्यभार संभाल लिया। मोदी की विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआई एक्ट कैसेज कोर्ट सख्या एक बीकानेर पद से पदौन्नति हुई है।
माधवी मोदी के पदभार ग्रहण करने पर सभी कर्मचारियों ने स्वागत कर पदौन्नति की बधाई दी। पीए डिम्पेश मारू ने पुष्प गुच्छ भेंट किया। रीडर नरेंद्र सिंह यादव, संजय सोनी, मोहित रंगा, प्रवीण आचार्य, अविनाश आचार्य, बाबू लाल, शिवजी ने शुभकामनाएं दी।