Wednesday, October 23, 2024
Hometrendingसिंथेसिस के विद्यार्थियों ने आरपीवीटी में दिया उत्कृष्ट परिणाम

सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने आरपीवीटी में दिया उत्कृष्ट परिणाम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डाॅ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष नीट परीक्षा के अंको के आधार पर कल राजुवास यूजी का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें रोजा को नीट अंक 650 के कारण बीकानेर की रैगुलर सीट एलोट हुई है। इसी प्रकार अच्छे नंबर के कारण बीस अन्य विधार्थियों को भी राजुवास के विभिन्न वैटरनरी कालेज एलोट हुए हैं। जिनमें नोखा की रिया राज पूनियाँ, आशीष सुथार, चंचल व्यास, अनुराग पूनियाँ, ऋषिभा होलानी, मानस आहूजा, अंजली गहलोत, नव्या शर्मा और योगिता सुथार प्रमुख विधार्थी है।

डॉ. गोस्वामी के अनुसार, दो राऊन्ड की काऊन्सिलंग के बाद इस वर्ष सिंथेसिस से 99 विधार्थियों को एमबीबीएस और 30 को वीसीआई की काउंसलिंंग से वेटरनरी के सरकारी कालेज एलोट हो चुके हैं। इन सभी विधार्थियों का मानना है कि यह संभव हुआ है सिंथेसिस गुरुजन, स्वयं के कठोर परिश्रम, इंस्टीट्यूट के काऊन्सलिंग डिपार्टमेंट के विशेष मार्गदर्शन और अभिभावकों के विश्वास के कारण।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular