बीकानेर Abhayindia.com भारतीय डाक विभाग की ओर से चल रहे विशेष जमा योजना के तहत आज सिटी पोस्ट ऑफिस के सहयोग से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल तक की बालिकाओं के लिए विशेष कैम्प का नालन्दा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आयोजन रखा गया।
इस कैम्प के तहत सीटी डाकघर के सब पोस्ट मास्टर मुकेश शर्मा, अभिकर्ता किशोर पुरोहित, जुगल व्यास एवं प्रधानाचार्य राजेश रंगा के सहयोग से अनेक सुकन्या खाते खोले गए। अध्यापक सुनील व्यास का इस कैम्प में विशेष सहयोग रहा। सिटी पोस्ट ऑफिस के उप डाकपाल मुकेश शर्मा ने बताया कि सुकन्या खाते खोलने के लिए एक विशेष अभियान भारतीय डाक विभाग द्वारा 30 सितम्बर, 2024 तक जारी रहेगा। इस सुकन्या समृद्धि खाते में एक वर्ष के दौरान 250 रूपये से 1,50,000 रू तक जमा करवाए जा सकते है। इस पर प्रतिवर्ष डाक विभाग की ओर से 8.2 प्रतिशत वार्षिक ब्याज चक्रवृद्धि दर से दिया जाता है।