बीकानेर Abhayindia.com कांता खतूरिया कॉलोनी स्थित सिंथेसिस और सुशीला-केशव सेवा संस्थान की ओर से संयुक्त रूप से संचालित प्रज्ञानम् निःशुल्क कोचिंग की अकादमिक निदेशक एकता गोस्वामी ने बताया कि राजस्थान कोटे की काऊन्सिलंग के प्रथम राऊण्ड में संस्थान से शालिनी गोयल को जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर एलोट हुआ है। इनके पिता सोहनलाल गोयल मजदूरी का कार्य व माता राधा देवी गृहणी है।
प्रज्ञानम् के प्रशासनिक निदेशक डॉ. के. डी. शर्मा ने बताया कि इस निःशुल्क कोचिंग में हिंदी मीडियम के विज्ञान वर्ग के सौ विधार्थियों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाता है। संस्थान से विगत वर्ष लक्ष्य सोनी व प्रियंका भी अच्छे सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए चयनित हो चुके हैं। इन तीनों विधार्थियों का ऐसा मानना है कि उन्हें ये सफलता सिंथेसिस और प्रज्ञानम् के गुरुजनों के मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं थी। यह आर्थिक रूप से पिछड़े विधार्थियों के लिए अच्छी शिक्षा पाने का अवसर है।