Monday, September 16, 2024
Hometrendingनेशनल ट्रांसप्लांट गेम्स-2024 का आयोजन 1 से मुंबई में, बीकानेर से शामिल...

नेशनल ट्रांसप्लांट गेम्स-2024 का आयोजन 1 से मुंबई में, बीकानेर से शामिल होंगे कई खिलाड़ी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नर्मदा किडनी फाउंडेशन मुंबई के तत्‍वावधान में 1 दिसंबर 2024 को मुंबई में नेशनल ट्रांसप्लांट गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष राजस्थान से 25 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें बीकानेर के चार खिलाड़ी थे। इस गेम्स में ऑर्गन डोनर और जिसने अंग लिया है दोनों ही भाग ले सकते हैं। इन खेलों में भाग लेने के लिए नर्मदा फाउंडेशन की तरफ से आने जाने का थर्ड एसी का किराया एक दिन रुकने का खर्चा खाने सहित पुनर्भरण कर दिया जाता है। साथ ही दो टी शर्ट संस्था द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।

किडनी वॉरियर फाउंडेशन के बीकानेर प्रभारी महेश देवानी ने बताया कि अब तक 17 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है जिनकी आने-जाने की टिकट 7 सितंबर को बुक करवाई जाएगी। बीकानेर से जा रहे 17 खिलाड़ियों में करण गौड़ ने 2023 सिडनी ट्रांसप्लांट ओलंपिक में सिल्वर, नेशनल गेम्स 2022 में ब्रॉन्ज और नेशनल गेम्स 2023 में सिल्वर प्राप्त किया था। इसी तरह रामदेव ने 2022 नेशनल गेम्स में गोल्ड और 2023 नेशनल गेम्स में दो सिल्वर प्राप्त किए थे। हरी किशन बाकोलिया सांडवा जिला चूरू एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिनका लीवर ट्रांसप्लांट हुआ है। इन्होंने 2023 में सिल्वर मेडल जीता था।

उन्‍होंने बताया कि अब तक जो प्रविष्टियां प्राप्त हुई है उनमें बीकानेर से एडवोकेट विनोद जांगला, धनराज, राजेश व्यास, सुमाहेंद्र सिंह, शैलेंद्र और उनकी पत्नी  मंजू चौधरी, जिन्होंने किडनी अपने पति को डोनेट की, नकताराम, मधुर स्वामी और उनकी मम्मी मंजू स्वामी जिन्होंने किडनी अपने बेटे को दान दी, श्याम सुंदर शर्मा बेलासर से, लूणकरणसर से विक्रम और उनकी माताजी चुका कंवर, जिन्होंने अपने बेटे को किडनी दान दी। इसी तरह सरदारशहर से भादरमल जोशी चूरू से कन्हैया लाल। सबसे खास बात है की बीकानेर से 14 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार इन गेम्स में हिस्सा लेंगे।

फाउंडेशन के बीकानेर प्रभारी ने बताया कि इस बार गेम्स में पैदल चाल 50 मी., दौड़ 100 मीटर, 50 मी., बॉक्स क्रिकेट, टेबल टेनिस, कैरम बोर्ड, गोला फेंक, बैडमिंटन सहित अनेक गेम्स में खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। पैदल चाल 50 मीटर में सिर्फ 50 वर्ष से अधिक वाले प्रतियोगी भाग ले सकेंगे। इच्छुक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। फाउंडेशन की तरफ से ट्रेन की टिकट तारीख 7 सितंबर 2024 को बुक करवाई जाएगी। इसके बाद आने वाली प्रविष्टि में खिलाड़ी को टिकट खुद बुक करवानी होगी जिसका भुगतान फाउंडेशन कर देगी। इस प्रतियोगिता में जिनका ट्रांसप्लांट हो चुका है व जिन्होंने अपने अंग को दान किया है दोनों ही भाग ले सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी करण गौड़ 7413945892 से संपर्क कर एंट्री फ्रॉम प्राप्त कर सकते हैं।

डॉ राकेश रावत ने ट्रांसप्लांट गेम्स को एक अनूठी पहल बताते हुए कहा ऐसे गेम्स से समाज में एक संदेश जाएगा ट्रांसप्लांट के बाद नई जिंदगी की शुरुआत की जा सकती है। किसी भी धर्म में अंगदान करना या अंग प्रत्यारोपण होना निषेध नहीं है। इन भ्रांतियों को दूर करके मानवता के लिए इतने अनूठे और अच्छे कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए तथा जनमानस को इसके लिए जागृत करना चाहिए।

बीकानेर के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. जितेंद्र फलोदिया ने कहा कि किडनी फेलियर मरीज जो डायलिसिस पर है उनको ट्रांसप्लांट करवा फिर से एक आम जिंदगी जीने के लिए ऐसे गेम्स से प्रेरणा मिलेगी। सरदार मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर गुंजन सोनी ने ऐसे आयोजन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा बहुत जल्द बीकानेर में भी ट्रांसप्लांट शुरू होंगे।

इंटरनेशनल चेस आर्बिटर अधिवक्ता एस. एल. हर्ष ने कहा कि ऐसे आयोजन को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा आज हमारे देश में हजारों मरीज अंगदान के इंतजार में जिंदगी की जंग हार जाते है। ऐसे आयोजन से समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता आएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular