जयपुर Abhayindia.com प्रदेश को 11 नए आईएएस अफसर मिल गए हैं। असल में, राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों को पदोन्नति देकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोट किया गया है। इनमें कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में प्रदेश के सबसे पावरफुल रहे आरएएस अधिकारी देवाराम सैनी भी शामिल है। आपको बता दें कि सैनी फिलहाल बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार पद पर कार्यरत है।
सैनी के अलावा साहीन अली खान, आकाश तोमर, अरुण कुमार, मनीष गोयल, मातादीन मीणा, कमल राम मीणा, केसरलाल मीणा, हिम्मत सिंह बारठ, पुरषोत्तम शर्मा और अजय असवाल भी प्रमोट होकर आईएएस बन गये हैं। माना जा रहा है कि राज्य सरकार की ओर आगामी तबादला सूची में इन अफसरों को आईएएस पदों पर नियुक्ति दी जा सकती है।