Thursday, September 19, 2024
Hometrendingएलीवेट आपणी कोचिंग में सर्वोत्तम एवं संस्कारिक शिक्षा देना ही उद्देश्य :...

एलीवेट आपणी कोचिंग में सर्वोत्तम एवं संस्कारिक शिक्षा देना ही उद्देश्य : पूजा व्यास

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मुरलीधर व्यास नगर में नव स्थापित शिक्षण संस्थान एलीवेट आपणी कोचिंग में आज विद्यार्थियों से संवाद करते हुए संस्थान संचालिका पूजा व्यास ने बताया कि शिक्षा रूपी ज्ञान की पूंजी कभी समाप्त नहीं होती। शिक्षा में पुस्तकीय अध्ययन के साथ-साथ संस्कार एवं गुणात्मकता का समावेश भी आवश्यक है, इसी उद्देश्य को लेकर एलीवेट आपणी कोचिंग संस्थान कार्य करेगा।

संस्थान में बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए शुल्क में विशेष छूट भी दी गई है, जिससे ज्यादा से ज्यादा बालिका शिक्षा संभव हो सके। लेखन शैली में सुधार एवं संस्कृति से जुड़े विषयों पर भी विद्यार्थियों के बीच ज्ञानार्थ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आपणी कोचिंग की वरिष्ट शिक्षिका दीपिका हर्ष ने कहा कि मुरलीधर व्यास नगर के f 534 सखी कलेक्शन के पास वाली गली में इस संस्था को संचालित किया जा रहा है। जिसमें हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही माध्यमों में अध्यापन कार्य होगा। संस्थान कक्षा प्रथम से महाविद्यालय शिक्षा तक की कक्षाओं का संचालन कार्य कर रहा है, जिसमें अनुभवी शिक्षक अपनी सेवायें दे रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular