Thursday, January 16, 2025
Hometrendingचंदू बन्ना की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित

चंदू बन्ना की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उदय सिंह खींची (चंदू बन्ना) की प्रथम पुण्‍यतिथि पर आज पीबीएम ब्लड बैंक, बीकानेर में रक्‍त दान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में हर वर्ग ने बढ चढकर हिस्‍सा लिया। शिविर में उदय सिंह की बहनें पूजा कंवर, भूमि कंवर सहित भवानी सिंह खींची, पवन सिंह, कृपाल सिंह, अजीत सिंह, वीर प्रताप सिंह, कुनाल सिंह, दिनेश सिंह, जितेंद्र सिंह, मोनू सिंह, अरुण सिंह नरूका, अवतार सिंह, धनराज ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। बीकाणा ब्लड सेवा समिति से रवि व्यास पारीक संस्थापक की देखरेख में अध्यक्ष दीपक सारस्वत, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह दहिया एवं विक्रम सिंह भाटी, सचिव जयशंकर शर्मा, प्रदीप सिंह रुपावत, विष्णु गोपाल खत्री, सुभाष स्वामी, अमित कुमार भाटिया, घनश्याम कुचेरिया, श्याम कठातला, डॉ अखियार काजी, दीपक शर्मा, फारूक मोहम्मद, प्रवीण गहलोत, राज चोपड़ा ने सक्रिय गीदारी निभाई।

विशाल रक्तदान शिविर में आए हुए सभी सम्मानित रक्त वीरों का फॉर्म भरकर, रजिस्ट्रेशन एवं प्रमाण पत्र बनाने इत्यादि का कार्य सुबह 9:15 से दोपहर 3:00 बजे तक निस्वार्थ रूप से किया गया। पीबीएम ब्लड बैंक बीकानेर की टीम से डॉक्टर प्रेम कुमार पडिहार, डॉक्टर नितेश स्वामी, डॉ संगीता, डॉ रश्मि, किसन वीर गुर्जर, ओम प्रकाश, राजेश राठी, मनीष उपाध्याय, रणजीत, जोशी, त्रिभुवन गहलोत ने ब्लड बैंक में व्यवस्था संभाली और ब्लड टीम द्वारा 78 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जिसमें से 52 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इसके पश्चात उपस्थित खींची परिवार ने सभी सम्मानित रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular