Sunday, January 5, 2025
Homeबीकानेरसरकारी स्कूल में छात्राओं से कराई जा रही हमालगिरी, देखें वीडियो

सरकारी स्कूल में छात्राओं से कराई जा रही हमालगिरी, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad

कोलायत/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले में सरकारी स्कूलों में शिक्षण का स्तर तो परीक्षाओं के नतीजों से चल जाता है, लेकिन इनमें व्याप्त अव्यवस्थाएं कभी-कभार ही उजागर हो पाती है। ताजा मामला जिले के कोलायत विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है। बुधवार को वायरल वीडियो के अनुसार कोलायत के मुख्य बाजार में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल का एक कर्मचारी स्कूल की छात्राओं से किताबों से भरे भारी-भरकम थैले एक जगह से दूसरी जगह रखवा रहा है।

इस वीडियो में दो छात्राएं थैलों को रखते हुए तथा कर्मचारी मौके पर खड़ा नजर आ रहा है। वीडियो में स्कूल के मुख्य द्वार पर लगा बोर्ड पर नजर आ रहा है, जिसमें स्कूल का नाम लिखा हुआ है। यह वीडियो बुधवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्षेत्र के जागरूक युवाओं का दावा है कि यह वीडियो हाल के दिनों का ही है। मौके पर खड़ा शख्स स्कूल का ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बताया जा रहा है।

इस वायरल वीडियो ने सरकारी स्कूलों में व्याप्त अव्यवस्थाओं के आलम की पोल खोल कर रख दी है। क्षेत्र के पंचायत समिति के पूर्व सदस्य एवं भाजपा नेता डूंगर सिंह भाटी का कहना है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी इस वीडियो से अवगत कराकर दोषी जनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। साथ ही शिक्षा विभाग से भी मामले की जांच कराने की मांग की गई है।

विधायक के भतीजे की कार पर हमला, आरोपी गिरफ्त से दूर

सीएम चेहरे को लेकर रार : गहलोत ने भाजपा और मीडिया पर फोड़ा ठीकरा

सीएम के बुलावे पर राजधानी पहुंचे भाटी, आज हो सकती है मंत्रणा

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular