




बीकानेर Abhayindia.com गर्मी में मरीजोंं को राहत देने के उद्देश्य से समाज सेवी एवं RMRS मेम्बर सरजू नारायण पुरोहित ने आज अपने परिवार की ओर से जिला हॉस्पिटल सेटेलाइट में एयर कंडीश्नर (AC) भेंट की।
इस अवसर पर पीएमओ डॉ सुनील हर्ष, दुर्गा शंकर व्यास, गंजिया महाराज, त्रिलोक नारायण पुरोहित, विजय आनंद, योगेश सुथार, पार्षद गिरिराज जोशी उपस्थित रहे। पुरोहित के इस नेक कार्य से मरीजो को गर्मी से राहत मिलेगी और साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।





