Monday, November 25, 2024
Homeबीकानेरकांग्रेस में कलह : डॉ. कल्ला के बयान पर डॉ. व्यास ने...

कांग्रेस में कलह : डॉ. कल्ला के बयान पर डॉ. व्यास ने छोड़े जवाबी बाण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस पार्टी में स्थानीय स्तर पर चल रही कलह सोमवार को बयानबाजी के चलते चौड़े आ गई। अवसर था यहां नृसिंह गार्डन में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस का। इसमें पत्रकारों ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. राजू व्यास से कहा कि पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला आपको बाहरी बता रहे हैं। इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? इस पर डॉ. व्यास ने जवाबी बाण छोड़ते हुए कहा कि ‘मुझे बाहरी बताने वालों को पहले यह जान लेना चाहिए कि मैं भले ही जोधपुर में जन्मा, लेकिन मेरी शिक्षा-दीक्षा सारी बीकानेर में ही हुई है। मैंने यहां के सार्दुल, फोर्ट स्कूल, डूंगर कॉलेज और एस. पी. मेडिकल कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है। यहां के हर मुद्दे से वाकिफ रहा हूं और रहता भी हूं।’ व्यास यहीं पर नहीं रूके।

उन्होंने आगे कहा कि ‘जो मुझे बाहरी बता रहे हैं, उन्हीं की मैंने और मेरे परिवार ने मुसीबत में हर मौके पर मदद की है।’ डॉ. व्यास ने इस बात के जरिये दो दशक पहले घटित हुए शैलजा प्रकरण की तरफ साफतौर पर इशारा कर दिया। बता दें कि डॉ. व्यास जाने-माने हृदय रोग सर्जन हैं तथा कांग्रेस पार्टी की अग्रिम पंक्ति के नेता मोतीलाल वोरा के दामाद हैं।

मुझसे उन्हें कैसा भय? : डॉ. व्यास

प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने डॉ. व्यास से कहा कि आपको बाहरी बताने वाले कहीं आप से डर तो नहीं रहे? इस पर पीसीसी मेम्बर डॉ. व्यास ने कहा कि ‘उनको डर किस बात का हैं, यह वे ही जाने। पर मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं पार्टी से टिकट की मांग नहीं करूंगा। बीकानेर को उनके द्वारा दिए गए योगदान के सवाल पर उन्होंने कहा कि वैसे तो दर्जनों ऐसे काम हैं जिनमें मैंने व्यक्तिगत स्तर पर भी रूचि लेते हुए वो काम करवाए हैं। इनमें खासतौर से बीकानेर के एयरपोर्ट की एनओसी और तकनीकी विवि के लिये अध्यादेश जारी करवाने सरीखे काम महत्वपूर्ण माने जा सकते हैं।

हमारा ध्येय असल में विकास कराना

डॉ. व्यास ने कहा कि कांग्रेस बीकानेर में जन स्वराज यात्रा के माध्यम से वार्डवार समस्याओं को चिन्हित करके अपना घोषणा-पत्र बना रही है। इन समस्याओं का समाधान हम भविष्य में प्राथमिकता के साथ करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस सचिव राजकुमार किराड़ू ने कहा एक सवाल के जवाब में कहा कि बीकानेर में पार्टी के कार्यकर्ता एकजुटता से काम कर रहे हैं। हम जन स्वराज यात्रा के माध्यम से आमजन की दुख-तकलीफों से वाकिफ हो रहे हैं। इसके बाद शहर के विकास को लेकर हम एजेंडा तय करेंगे। आम जन को तमाम मूलभूत सुविधाएं मिले, यह हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी।

प्रेस कांफ्रेंस में देहात कांग्रेस के कोषाध्यक्ष कौशल दुग्गड़ ने कहा कि जन स्वराज यात्रा के माध्यम से हम बीकानेर पूर्व और पश्चिम दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में वार्ड-वार्ड जाकर वहां की जन समस्याओं को चिन्हित कर रहे हैं। इस यात्रा के जरिये यह साफ पता चलता है कि प्रदेश की सरकार का विकास का दावा पूरी तरह खोखला है। धरातल पर विकास कहीं नजर नहीं आ रहा। यह सरकार केवल कागजों में विकास दिखा रही है। दुग्गड़ ने कहा कि धर्म की राजनीति करने वालों को जनता अब समझ चुकी है। उन्हें अब विकास चाहिए। इसके लिए कांग्रेस एकजुट होकर काम कर रही है। प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता एडवोकेट गोपाल पुरोहित, होलसेल भंडार के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास, युवा कांग्रेस नेता संजय आचार्य, ऋषि कुमार व्यास, विनीत सामसुखा भी उपस्थित थे।

जन स्वराज यात्रा के बहाने किराड़ू के साथ उतरे डॉ. व्यास

सीएम के चेहरे की बनी तिकड़ी, डॉ. जोशी ने भी किया शक्ति प्रदर्शन

…नहीं तो सूरसागर ले डूबेगा अफसरों की साख!

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular