








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में श्रीगंगानगर रोड जयपुर बाइपास के निकट आज अलसुबह एक पिकअप और ब्रेजा गाड़ी के बीच हुई टक्कर में दो जनों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, इस हादसे में बासी बरसिंगसर निवासी 22 वर्षीय रामस्वरूप सियाग पुत्र रेवंत राम सियाग तथा कोहरवाला फरीदकोट पंजाब निवासी बेअंत सिंह पुत्र कृष्ण सिंह की मौत हो गई। दोनों के शवों को पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, हादसे में घायल 35 वर्षीय कोहरवाला फरीदकोट पंजाब गुरमेल सिंह पुत्र जगसीर सिंह का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर सेवादार त्रिलोक सिंह, राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुंच कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।





