Friday, September 20, 2024
Hometrendingग्रीष्‍मकालीन शिविर में हुई कई खेल प्रतियोगिताएं, बच्‍चे खूब हुए रोमांचित

ग्रीष्‍मकालीन शिविर में हुई कई खेल प्रतियोगिताएं, बच्‍चे खूब हुए रोमांचित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com युवा भारत पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में बाबा रामदेव पार्क में ग्रीष्मकालीन अवकाश पर सभी वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए गत 12 मई से अनवरत चल रहे नि:शुल्क योग एवं खेल-कूद संस्कार शिविर के तहत आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें शामिल होकर बच्‍चे खूब रोमांचित हुए।

शिविर के संचालक नंदकिशोर गहलोत के अनुसार आज छोटे-छोटे बच्चों से लेकर के हर युवा वर्ग ने विभिन्न प्रकार के खेलों में अपना उत्साह दिखाया इसमें नींबू चम्मच दौड़, बोरा दौड़, बाधा दौड़, रस्सा-कस्सी, खो-खो, रिंग गोल, घोड़ा जमाल खाई, उल्टी दौड़ आदि सहित विभिन्न रचनात्मक खेल खेलाये गये।

इस अवसर पर युवा प्रभारी भवानी शंकर सांखला, कैलाश स्वामी, विकास जोशी, जयचंद उपाध्याय, खुशी सांखला, हेमलता सांखला, शोभा कच्छावा, गौरी जोशी, दीप्ति गहलोत, ऋतु जोशी, तुलसी, चेतना शर्मा, मोहित सांखला, अविनाश हर्ष, हर्षिता सांखला, सोनू आदि व्यवस्थाओं में सहयोगी रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular