










बीकानेर Abhayindia.com जस्सूसर गेट के बाहर स्थित विंग्स इंटरनेशनल स्कूल में समर कैम्प-2024 का आयोजन 20 मई से किया जा रहा है।
स्कूल के संचालक नरोत्तम स्वामी और access करियर इंस्टीटयूट की ओर से यह समर कैम्प 31 मई तक आयोजित होगा। कैम्प में डांस, आर्टस एंड क्राफट, अबेकस ट्रिक मैथ्स, कैलीग्राफी, स्पोकन इंग्लिश, कराटे, सेल्फ डिफेंस, ड्राइंग एंड पेंटिंग, एंकरिंग सरीखी एक्टिविटी आयोजित की जाएगी। इसमें तीन साल से 18 साल के स्टूडेंटस शामिल हो सकेंगे।





