Sunday, April 20, 2025
Hometrendingदेशनोक के सरकारी अस्‍पताल में 100 बेबी किट का वितरण

देशनोक के सरकारी अस्‍पताल में 100 बेबी किट का वितरण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र की ओर से प्रातः 11:00 बजे देशनोक सरकारी अस्पताल में 100 बेबी किट का वितरण किया गया। इसमें आर्थिक सहयोगीसेठ चंचल मल गुलाब देवी सुराणा चैरीटेबल ट्रस्ट है। इस अवसर पर वीर नरेंद्र सुराणा, वीर विनोद बांठिया, वीर प्रवीण मित्तल, डॉ विश्वजीत जोशी, निमो गोयल, खुशबू व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

इसी क्रम में जरूरतमंदों के लिए महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र के भोजन सेवा प्रकल्प के तहत बांठिया परिवार के  द्वारा शुक्रवार को अपना घर आश्रम में शाम के समय का भोजन का आयोजन किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular