हनुमानगढ़ Abhayindia.com टाउन के निकट गांव नंदराम की ढाणी के पास अन्नु जी भार्गव कृषि फार्म के मालिक सुभाष भार्गव ने अपने पुत्र पार्षद मुकेश भार्गव, करण भार्गव व भार्गव परिवार की गणेशराज बंसल के विधायक बनने की मनोकामना पूर्ण होने के बाद श्री राधा कृष्ण गौशाला समिति नंदराम की ढाणी को अपनी जमीन मय टयूबवैल हरे चारे के लिए दान में दी।
पार्षद प्रतिनिधि मुकेश भार्गव ने बताया विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी गणेश बंसल के विधायक बनने की मनोकामना मांगी थी, जो गौमाता की कृपा से पूरी हुई है। उसी मनोकामना को पूर्ण होने के बाद नंदराम की ढाणी में विधायक गणेशराज की उपस्थिति में भार्गव परिवार ने अपनी जमीन श्री राधाकृष्ण गौशाला समिति को हरे चारे की बुवाई के लिए सुपुर्द की गई।
विधायक गणेश राज बंसल ने स्वयं हल चलाकर गौमाता के लिए हरे चारे की बुवाई शुरू की। श्री राधाकृष्ण गौशाला समिति के अध्यक्ष कृपाल सिंह बराड़ ने भार्गव परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बरसों से भार्गव परिवार गौमाता की सेवा में अग्रणी पक्ति में सहयोग करता है। उसी का प्रताप है कि गौामाता ने इनकी मनोकामना पूरी की है।
विधायक गणेशराज बंसल ने भी उक्त सेवा कार्य के लिए भार्गव परिवार की सराहना की। इस मौके पर गौशाला समिति के अध्यक्ष कृपाल सिंह बराड़, सचिव रामदयाल, कोषाध्यक्ष मंगतराम यादव, उपाध्यक्ष लादूराम भीचर, गुलजारी लाल नोखवाल, हाकम सिंह, राजेंद्र जोशी, जसवीर, लालचंद, धर्मपाल गेदर, दाताराम स्वामी, मोनू सहारण मैनपाल गेदर, बूटा सिंह औलख व अन्य गांव नंदराम की ढाणी के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान विधायक गणेशराज बंसल ने गांव के लोगों से मुलाकात कर जनसुनवाई की व ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व जल्द ही उनका निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया।