बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक जने के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, जोशीवाड़ा क्षेत्र निवासी सकलेन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अली पुत्र मुख्तयार अली ने मेरे पिता मोहम्मद शकील के साथ बेवजह मारपीट मारपीट की। आंख पर मुक्का मारा और सड़क पर पटक दिया जिससे उनके सिर पर चोट लगी। मारपीट के कारण मेरे पिता की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 323, 341, 384 के तहत मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी को सौंपी है।