Sunday, January 5, 2025
Homeराजस्थान...तो स्थगित हो सकती है यह प्रतियोगी परीक्षा

…तो स्थगित हो सकती है यह प्रतियोगी परीक्षा

Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के आयोजन पर स्थगन के बादल मंडरा रहे हैं। यदि यह परीक्षा स्थगित होती है तो इससे दूसरी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन भी आगे सरक सकता है। सूत्रों की मानें तो आरएएस प्री परीक्षा के प्रवेश पत्र रविवार को भी राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुए। प्रवेश पत्र कब अपलोड होंगे, इस बारे में आयोग प्रशासन कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।

बता दें कि आयोग ने दो माह पहले आरएएस प्री परीक्षा 2018 का आयोजन पांच अगस्त को कराने की घोषणा की थी। इस दरम्यान ही अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम गर्ग सेवानिवृत्त हो गए थे। आयोग को उम्मीद थी राज्य सरकार जल्द ही अध्यक्ष की नियुक्ति कर देगी, लेकिन इसमें हो रही देरी के चलते परीक्षा से जुड़ी लगभग सभी तैयारियां ठंडे बस्ते में चली गई हैं। आरएएस 2018 के लिए नॉन टीएसपी क्षेत्र के 980 पदों के लिए 4 लाख 86 हजार 921 अभ्यर्थियों ने और नॉन टीएसपी के 37 पदों के लिए 17 हजार 53 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

सूत्रों की मुताबिक आयोग की परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बरकरार रखते हुए उन्हें छपवाने और वितरित करवाने की होती है। यह जिम्मेदारी आयोग अध्यक्ष ही निभाता है। आयोग के किसी भी सदस्य को राज्य सरकार ने कार्यवाहक अध्यक्ष भी मनोनीत नहीं किया है। ऐसे में कोई भी सदस्य आगे होकर यह जिम्मेदारी इसलिए नहीं ले रहा है, क्योंकि भविष्य में परीक्षा के आयोजन में कोई गड़बड़ी होने पर ठीकरा उनके सिर फूटने की आशंका रहती है। फिलहाल परीक्षा के प्रश्न पत्र कब छपेंगे इसका कोई अता-पता नहीं है।

सूत्रों ने भी बताया है कि यदि आरएएस 2018 प्री परीक्षा स्थगित होती है तो आगामी दो परीक्षाओं का आयोजन भी संकट में पड़ जाएगा। हैड मास्टर (सैकण्डरी स्कूल) भर्ती परीक्षा 2 सितम्बर को होगी। इसमें 1200 पदों के लिए 97 हजार 596 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है। इसी तरह उपनिरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2016 आगामी 7 अक्टूबर को होगी। इसमें 330 पदों के लिए 1 लाख 13 हजार 692 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular