बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि इस सैशन से कैमेस्ट्री के व्याख्याता चांद अली सर ने सिंथेसिस जोईन किया है। इसके पहले सर ने गुरूकृपा सीकर और कोटा में पढाया है। सर ने एमएससी कैमेस्ट्री में किया हुआ हैं।
चांद अली सर को कैमेस्ट्री में सात सालों का अनुभव नीट और आईआईटी कोचिंग का है। इस प्रकार के अनुभव को ध्यान में रखते हुए सी.ए. सर को सिंथेसिस परिवार का हिस्सा बनाया गया हैं। इनके अनुभव का लाभ लेकर अब तक लगभग 300 विद्यार्थी प्री-मेडिकल व प्री-इंजीनियरिंग में चयनित हो चुके हैं।