Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingबीकानेर में एसपी के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन, रेजिडेंसी में सट्टे का...

बीकानेर में एसपी के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन, रेजिडेंसी में सट्टे का खेल व संदिग्‍ध गतिविधियां मिली

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाये गये सौ दिवसीस अभियान के तहत शनिवार को बीकानेर पुलिस ने एसपी तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में गंगाशहर के सुजानदेसर इलाके के गंगा रेजिडेंसी में संदिग्धों की तलाशी के लिये सघन तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान रेजिडेंसी के एक फ्लैट में ऑनलाइन सट्टा करते आचार्य का चौक निवासी मुकेश आचार्य पुत्र रमेश कुमार, रत्ताणी व्यासों का चौक निवासी विरेन्द्र रंगा पुत्र उदय शकर रंगा और सुराणों का मौहल्ला निवासी अंकित कुमार पुत्र राजकुमार ब्राह्रमण को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से लेपटॉप और मोबाइल बरामद किये तथा सात जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कार्यवाही में एक बिना नंबरी मोटर साइकिल और कैंपर गाड़ी भी जब्त की। अभियान के दौरान एसपी ने फ्लैट मालिको को समझाइस करते कहा कि किसी भी किरायेदार को बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किरायेदार नहीं रखे और किसी फ्लैट में संदिग्ध गतिविधि होती है तो इसकी सूचना पुलिस थाने अथवा पुलिस कंट्रोल रूम में दें।

एसपी तेजस्‍वनी गौतम की अगुवाई में भारी पुलिस बल के साथ चलाये गये इस अभियान के दौरान रेजिडेंसी समेत आसपास के इलाके में एकबारगी अफरा-तफरी सी मच गई। लोगों को लगा कि पुलिस मौके पर किसी बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने आई है। पुलिस टीम में गंगाशहर थाना पुलिस के अलावा क्यूआरटी के जवान भी शामिल रहे।

इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने राहुल भार्गव पुत्र राजेश भार्गव निवासी रतनगढ़ हाल निवासी बी-18 गंगा रेजिडेन्सी, सोनू भार्गव पुत्र गुलीद भार्गव जाति भार्गव उम्र 22 साल निवासी नया बाजार सुजानगढ हाल निवासी बी-18 गंगा रेजिडेन्सी, खेतेश्वर बस्ती निवासी गणेश भार्गव पुत्र जेठमल भार्गव, गोपेश्वर बस्ती निवासी अमित भार्गव पुत्र सत्यनारायण, सुनिल पुत्र नेमदास साध निवासी कोलायत हाल निवासी आई-19 गंगा रेजिडेन्सी, अर्जुन रामावत पुत्र प्रहलाद दास निवासी कोलायत हाल निवासी आई-9 गंगा रेजिडेन्सी तथा सुजानदेसर निवासी मयंक उर्फ मोहित देवडा पुत्र नारायण को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि आरोपी रेजिडेंसी के फ्लेट में नशेबाजी कर रहे थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular