बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर लोकसभा चुनाव के लिए आवेदन लेने के लिए नियुक्त प्रभारी वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन भाया, महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम 4 फरवरी को शाम 5 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि दोनों प्रभारी बीकानेर लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में इच्छुक दावेदारों से आवेदन लेंगे और चुनाव में किस स्वरूप और रणनीति से विजय हो सकती है उसके लिए सुझाव नेताओं और कार्यकर्ताओं से लेंगे। आवेदन एवं वार्ता कार्यक्रम शाम 5 बजे सर्किट हाउस में रहेगा।
संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत, बिसनाराम सियाग के नेतृत्व में सम्पन्न होने वाले इस आवेदन संवाद कार्यक्रम में जिले से प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, लोकसभा 2019 के प्रत्याशी, विधानसभा 2023 के विधायक विधायक प्रत्याशी, जिला प्रमुख, नगर निगम एवं निकाय के अध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष,जिले के ब्लॉक अध्यक्ष, जिले में रहने वाले प्रदेश के अग्रिम संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिले में अग्रिम संगठनों विभागों प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, और पूर्व सांसद पूर्व विधायक, जिला परिषद सदस्य पार्षद, प्रधान, सरपंच, पंच और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े सदस्य भागीदारी निभायेंगे।