Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingपूर्व चैयरमेन रांका के कार्यालय पहुंचे कैबिनेट मंत्री गहलोत, सेवा कार्यों को...

पूर्व चैयरमेन रांका के कार्यालय पहुंचे कैबिनेट मंत्री गहलोत, सेवा कार्यों को सराहा

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के कार्यालय में रविवार को सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का अभिनन्दन किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गहलोत ने भाजपा नेता महावीर रांका द्वारा विगत दिनों किए गए कंबल वितरण, रामोत्सव पर रसगुल्लों की प्रसादी व राम मंदिर मॉडल वितरण आदि कार्यों की सराहना की।

समाजसेवी गणेशमल बोथरा, हनुमानमल रांका ने मंत्री गहलोत को गुरुदेव तुलसी का सिक्का भेंट किया तथा साफा व उपरणा ओढ़ाकर विधायक जेठानंद व्यास, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल व शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य का अभिनन्दन किया गया।

जिला देहात कोषाध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि इस दौरान शंकरसिंह राजपुरोहित, गणेशमल जाजड़ा, भाजयुमो शहर अध्यक्ष वेद व्यास, देहात अध्यक्ष जसराज सींवर, शिवलाल तेजी, ओम राजपुरोहित, सुशील पारख, बजरंग तंवर, आदर्श शर्मा, मनोज पारख, शंभू गहलोत, राजेंद्र व्यास, नरपतसिंह भाटी, अंकित तंवर, घनश्याय रामावत, दिग्विजय पांडे, भव्यदत्त भाटी, राजेंद्र चौहान, लियाक़त अली, संजू स्वामी, नरेंद्र चंचल, रतन जयपाल, तेजाराम राव, साहिल सोढा, विकास सोलंकी एवं सुनील सोलंकी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular