








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में अयोध्या में राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अक्षत वितरण के दौरान विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं से अभद्र व्यवहार करने व धमकाने के मामले में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल के भाई लक्ष्मणराम चौहान को पुलिस ने कल देर रात गिरफ्तार कर लिया। पूगल थाना के एसएचओ रविकुमार ने बताया कि आरोपी चौहान को आज न्यायालय में पेश किया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर विहिप के पूगल इकाई अध्यक्ष अर्जुन बजाज ने मामला दर्ज कराया था कि लक्ष्मणराम ने कार्यकर्ताओं पर बोतल फेंक कर हमला किया व धक्का-मुक्की की। साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कार्यकर्ताओं को गोली मारने की धमकी दी।
आपको यह भी बता दें कि इस घटनाक्रम के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों एवं विहिप कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। पूगल कस्बे का बाजार बंद रहा। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया।





