Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल में देश की नामी यूनिवर्सिटीज की ओर से एजुकेशन फेयर का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को उनके भविष्य के प्रति विभिन्न आयाम से परिचित करवाने के लिए उनकी रुचि के अनुरूप विशेषज्ञों ने उनकी काउंसलिंग की।
आरएसवी के प्रवक्ता रविंद्र भटनागर ने बताया कि आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सभी शाखाओं में अध्यनरत कक्षा 11 व 12 के 500 से अधिक विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग के इस प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन MODY UNIVERSITY, SHARDA UNIVERSITY, ICFAI UNIVERSITY, SPSU,RUS-EDUCATION, BESTI UNIVERSITY, ICFAI UNIVERSITY, SILVEROAK UNIVERSITY ने मिलकर किया।
प्रमुख वक्ता धीरज शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर, यू-ट्यूबर, डायरेक्टर शारदा यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों से सामूहिक चर्चा की और बताया कि किस प्रकार से विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनका चयन शानदार करियर के लिए हो सकता है। भारत में स्थित टॉप कॉलेज के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया गया। साथ ही उनको इन कॉलेज में किन कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहिए इसकी भी जानकारी प्रदान की गई। 2 घंटे तक चले इस सेशन में विद्यार्थियों को आज की प्रोएक्टिव होने के बारे में जानकारी देते हुए अपनी सोच को विस्तार देने के लिए प्रेरित किया गया।
विशेषज्ञों ने बताया कि विद्यार्थियों को आउट ऑफ बॉक्स जाकर सोचना चाहिए, अगर उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ाना है तो उन्हें अपने कंफर्ट जोन से बाहर आना होगा और अपनी स्किल और पैशन को डेवलप करना होगा। सर्वप्रथम विद्यार्थी को अपनी रुचि और उसके अनुसार अपने पैशन को पहचानना होगा उसके पश्चात पूर्ण निष्ठा से उसे उस क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए जानकारी प्राप्त करनी होगी। जानकारी किस प्रकार और किन माध्यमों से मिलेगी इसकी भी विस्तार से चर्चा की गई।
विद्यार्थियों को विशेषज्ञों ने बताया कि मेहनत लगन और निष्ठा के साथ अपने उद्देश्य को तय कर यदि वह लक्ष्य की ओर बढ़े तथा अपने करियर के लिए विभिन्न जानकारियां को एकत्र करें तथा सोशल मीडिया का प्रयोग मात्र अपने मनोरंजन के लिए ना करके अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए भी करें तो निश्चित रूप से वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।
कार्यक्रम की विशेषता विभिन्न यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स का आरएसवियन के साथ अलग-अलग काउंसलिंग सेशन रहा जिसमें उनकी रुचि के अनुसार उन्हें करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। आरएसवी की प्रधानाचार्य निधि स्वामी ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि उन्हें इन अवसरों का लाभ उठाकर जीवन में अपने लक्ष्य को सुनिश्चित करना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के मैनेजर नीरज श्रीवास्तव ने किया।