बीकानेर Abhayindia.com तेरापंथ युवक परिषद् गंगाशहर के तत्वावधान में किशोर मंडल गंगाशहर द्वारा आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर में दीपावली पूजन के दौरान तेयुप अध्यक्ष अरुण कुमार नाहटा, मंत्री भरत गोलछा, अभातेयुप समिति सदस्य एवं गंगाशहर किशोर मंडल प्रभारी ललित राखेचा, सहप्रभारी ऋषभ लालाणी, किशोर मंडल संयोजक नीरज बोथरा ने इस कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की।
ऋषभ लालाणी ने बताया कि कार्यक्रम में जाने से पहले मुनि श्रेयांस कुमार के मंगलपाठ श्रवण किया। उसके बाद किशोर साथियों के द्वारा दिवाली त्यौहार के पावन अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर के तत्वावधान में नारी निकेतन बीकानेर एवं अपना घर आश्रम में रहने वाले सदस्यों को नए कपडे एवं मिठाई वितरित कर उनके साथ दिवाली मनाई।
किशोर मंडल प्रभारी ने बताया कि तेयुप सदस्यों के साथ ब्लू ब्रिगेड मेंबर कुलदीप छाजेड़, संयोजक नीरज बोथरा, सह संयोजक विशाल सेठिया, पूर्व संयोजक दीपेश बैद, निखिल पारख, रौनक भंसाली, शोभित सेठिया, हर्षित आंचलिया, मुदित ललवानी, चेतन बोथरा व अन्य साथी उपस्थित रहे।