Sunday, April 20, 2025
HometrendingBikaner Power Cut : 9 अक्‍टूबर को विभिन्‍न क्षेत्रों में 3 घंटे...

Bikaner Power Cut : 9 अक्‍टूबर को विभिन्‍न क्षेत्रों में 3 घंटे बिजली बंद रहेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com 33 KV दीपावली पूर्व विद्युत रख-रखाव के लिए विभिन्‍न स्‍थानों पर सुबह सात से दस बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

बीकेईएसएल के अनुसार, इस दौरान शर्मा कॉलोनी, बंगाली मन्दिर, परदेशियों की बगीची, बागीनाडा, सुनारों की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वार्टस, रेल्वे वाशिंग

लाइन, सूरज टॉकिज, बाबू होटल, भारत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेड़ा, वेटेनरी अस्पताल, बांदरा बास, लक्की मॉडल स्कूल, काली माता मन्दिर, पंचमुखा, हरिजन बस्‍ती, रतन ब्रेड, हीरो होण्डा शो रूम, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कयान नगर, सिने मैजिक के पास, रोड न 7, भैरूजी मन्दिर, जसनाथ चौक, पूनियां चौक, हनुमान मन्दिर के पास, एस.बी.आई बैंक, खतुरिया भवन, खंजाची भवन, चौपड़ा कटला, राजगढ आफिस, आई हॉस्पिटल, फोर्टिस अस्पताल, रिलायंस फ्रेश वाटर वर्क्स, रानी बाजार रोड न 1 से 12 क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular