







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर शुरू हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का दौर आज से 26 सितम्बर तक चलेगा।
विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में नया मौसमी तंत्र सक्रिय होने से शुक्रवार को भरतपुर, धोलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, कोटा, झालावाड़, टोंक, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे के दौरान राजधानी जयपुर सहित अलवर, झुंझुनूं और हनुमानगढ़ जिले बारिश हुई है। अगले कुछ दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने के बाद सितम्बर के आखिरी सप्ताह में मानसून की विदाई की संभावना है।



