Saturday, May 18, 2024
HometrendingBikaner Crime : फायरिंग के मामले में 10 हजार रुपए का इनामी...

Bikaner Crime : फायरिंग के मामले में 10 हजार रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में बीछवाल थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्‍त कार्रवाई करते हुए फायरिंग के एक मामले में फरार दस हजार रुपए के इनामी आरोपी शोएब अख्तर पुत्र हसन अली उम्र 25 साल निवासी कुचीलपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी तेजस्वनी गोतम, एएसपी दीपक शर्मा के निर्देशन में सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई है।

मामले के अनुसार, भुट्टों का बास निवासी साजिद भुट्टा पुत्र सत्तार खाँ ने रिपोर्ट दी कि रात्रि में मैं और मेरे जीजा इन्द्रा कॉलोनी में आर्यावर्त स्कूल के पास खड़े थे। वहां पर सलमान भुट्टा और उसके 10-12 साथी आये और हमें जान से मारने के लिये हमारे ऊपर अन्धाधुन्ध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां मेरी स्कॉर्पियो गाङी और जीजा शकील मोहम्मद की स्विफ्ट गाङी पर लगी। इस पर मामला दर्ज किया गया।

घटना के बाद बीछवाल पुलिस ने इससे पूर्व हार्डकोर इनामी बदमाश सलमान भुट्टा और उसके साथी मोईन खान, नरेश बिश्नोई, ताहिर मालावत एवं शाकिर हुसैन उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। घटना के बाद से ही मुल्जिम शोएब अख्तर काफी समय से फरार चल रहा था। काफी प्रयास के बावजूद भी मुल्जिम शोएब अख्तर गिरफ्तार नहीं होने पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10000 रूपये का इनाम घोषित किया। बीछवाल पुलिस व डीएसटी टीम ने लगातार मुल्जिम का पीछा कर फरार मुल्जिम की मौजूदगी का पता लगाकर मुल्जिम शोएब अख्तर पुत्र हसन अली उम्र 25 साल निवासी कुचीलपुरा बीकानेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया। प्रकरण में अब तक छह मुल्जिमों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया है।

कार्यवाही करने वाली बीछवाल थाना की टीम

महेन्द्रदत्त शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल
ईश्वरसिंह एएसआई पुलिस थाना बीछवाल
दीपक यादव हैड कानि. डीएसटी टीम
लखविन्द्र सिंह कानि. डीएसटी टीम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular