बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। चुनावी साल के चलते सोशल मीडिया पर केवल प्रमुख दलों भाजपा-कांग्रेस के समर्थकों के बीच ही नहीं, बल्कि दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच भी आपसी टकराहट तेज हो गई है। बीती रात शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और पीसीसी सदस्य गोपाल गहलोत के समर्थकों के बीच हुए झगड़े की जड़ भी सोशल मीडिया को ही बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों पक्ष के समर्थक सोशल मीडिया चले मैसेज के बाद आमने-सामने हो गए। नौबत हाथापाई से लेकर सड़क पर वाहनों को नुकसान पहुंचाने तक पहुंच गई।
देर रात लगभग बारह बजे शुरू हुआ झगड़े-फसाद का दौर तड़के चार बजे तक चला। इसके चलते पुलिस भी चक्करघिन्नी हो गई। नयाशहर थानाप्रभारी देर रात तक झगड़ा करने वालों को पकडऩे की मशक्कत में लगे रहे। बकौल पुलिस रात बारह से चार बजे के दरम्यान जस्सूसर गेट के बाहर स्थित डॉ. श्याम अग्रवाल हॉस्पीटल के पास एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। बाद में ऊन मंडी के पास एक कार में तोडफ़ोड़ हुई। सूत्रों की मानें तो शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और पीसीसी सदस्य गोपाल गहलोत के निवास पर भी दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच हाथापाई हुई है। पुलिस ने जली हुई मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है।
नयाशहर थानाप्रभारी बहादुर सिंह ने चारों जगह हुई घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक दोनों ही पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। उधर, इस झगड़े की मूल जड़ को लेकर तरह-तरह के कयासों का दौर तेज हो रहा है। कांग्रेस नेताओं यशपाल गहलोत और गोपाल गहलोत फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं। अलबत्ता कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत की ओर से जरूर एक मैसेज वायरल किया गया है कि जिसके अनुसार यह बच्चों का झगड़ा था।
बहरहाल, चुनावी साल में कांग्रेस नेताओं के नाम पर उनके समर्थकों के बीच हुए झगड़े ने कांग्रेस खेमे में हलचल तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि बात पार्टी के प्रदेश मुख्यालय तक पहुंच गई है।